बसपा के पूर्व प्रत्याशी ने ली प्रेस वार्ता, BJP पर साधा निशाना

बसपा के पूर्व प्रत्याशी संजीव बघेल ने आज सर्किट हाउस पर प्रेस वार्ता ली जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा ।प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल एवं संभाग प्रभारी दिलीप बौद्ध मौजूद रहे। वहीं पूर्व प्रत्याशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों किसानों व्यापारियों पर आए दिन हो रहे अत्याचार के चलते उक्त वर्ग में भय व असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कानून व्यवस्था पूरी तरह असरहीन हो चुकी है।
तो वहीं आगे कहा – जिसके परिणाम स्वरूप देहात थाना अंतर्गत ग्राम उद उदोतपुरा में बघेल समाज की 14 वर्षीय लड़की सीता बघेल की हत्या कर दी गई हत्यारों को पुलिस आज तक पकड़ नहीं सकी और मृतका के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं जिसके चलते भिंड जिले से दलित पिछड़े वर्ग के लोग काफी भयभीत व अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।
वही आगे पूर्व प्रत्याशी संजीव सिंह बघेल ने कहा भाजपा के राज्य में कानून व्यवस्था पूर्णता: ध्वस्त हो चुकी है अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो चुका है तथा रसूखदार और दबंगों द्वारा कमजोर दलित पिछड़ा किसानों व व्यापारियों को डरा धमका कर उन पर अत्याचार किए जा रहे तथा पीड़ितों की पुलिस थानों में फरियाद नहीं सुनी जा रही है जिसको लेकर उन्होंने प्रेसवार्ता बुलाई और उन्होंने कहा 6 अप्रैल को कलक्ट्रेट मुख्यालय पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमें बहुजन समाज पार्टी के साथ दलित पिछड़े किसान व व्यापारी वर्ग के लोग भागीदारी करते हुए मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने व हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करेंगे ।