वन विभाग की कामयाबी! जंगली सूअर,तेंदुआ की खाल ले जाने वालें तस्करों को दबोचा

Share

Chhattisgarh: वन विभाग की टीम ने ओडिशा सीमा में फिर दबिश देकर तस्करों से जिंदा जंगली सूअर और तेंदुआ के खाल बरामद की है। सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के सहयोग से जंगल के भीतर घटनास्थल तक पहुंचे वन अफसरों  ने जमीन खोदकर वन्य प्राणियों के हड्डी और अन्य अवशेष निकाले है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में एक बार फिर वन विभाग की टीम ने उड़ीसा  सीमा से लगे ग्राम में दबिश देकर जहां तस्करों से जिंदा जंगली सूअर को बरामद किया। वहीं पूर्व में पकड़े गए तस्कर को अपने साथ ले जाकर जंगल के भीतर जमीन में दफना कर रखे गए वन्य प्राणियों के हड्डियां व अन्य अवशेष प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।  वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही ओडिशा क्षेत्र के शिकारियों का तस्करों में हड़कंप मची हुई है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के जवानों ने इस पूरे कार्यवाही में वन अमला को सहयोग किया है। जिसके चलते वन विभाग को अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में आसानी हो रही है। यह बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।

रिपोर्ट-मनमोहन नेताम

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा जेल से रिहा,भाजपाइयों ने निकाला जुलूस