मध्यप्रदेश के रीवा में ट्रक-बस में भीषण टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत, 30 से अधिक यात्री घायल

Share

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर यात्रियों से भरी बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है। बता दें रीवा जिले के अनूपपुर से यात्रियों से भरी बस प्रयागराज जा रही थी। जहां पर एक मालवाहक ट्रक से टक्कर हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बस में सवार 2 यात्रियों कि मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि बताया ये जा रहा है कि इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिसमें से 30 यात्री घायल बताए जा रहे है तो वहीं 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सभी घायलों को रीवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये दुर्घटना गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले एनएच 30 में बुधवार की सुबह 3.30 बजे हुई है।

अनूपपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

अनूपपुर से चलकर रीवा के रास्ते बस उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही बस टिकुरी ओवर ब्रिज के समीप पहुंची। तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी है। जबरदस्त टक्कर में बस के चालक और एक यात्री की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं स्लीपर बस के अंदर सो रहे यात्री भी जद में आ गए है।