सोने की कीमत में गिरावट,साढ़े 58 हजार के नीचे आया सोना

Share

इस सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। भारतीय सुवर्ण और ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में 14 अगस्त को सोने की कीमत 58,874 रुपये पर शुरू हुई थी, लेकिन अब 19 अगस्त को यह 58,471 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी है। इसका मतलब है कि इस सप्ताह में सोने की कीमत में 403 रुपये की कमी आई है।

चांदी की कीमत में वृद्धि भी हुई है, जैसा कि आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में चांदी की कीमत 69,937 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, लेकिन अब यह 70,447 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इस सप्ताह में चांदी की कीमत में 510 रुपये की वृद्धि हुई है।

2023 की पहली छमाही में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने 387 टन सोना खरीदा है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, यह साल 2000 के बाद छह महीनों में आरबीआई जैसे सेंट्रल बैंकों की सबसे अधिक सोने की खरीद है। सेंट्रल बैंकों के बीच सोने के प्रति आकर्षण भी पिछले साल दिखा था। 2022 में उन्होंने 1,136 टन सोना खरीदा था, जो 55 साल की दूसरी सबसे बड़ी खरीददारी थी। 1967 में उन्होंने 1,404 टन सोना खरीदा था।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बारिश-लैंडस्लाइड्स का कहर, 11 हजार लोगों ने घर छोड़ा, पलायन जारी