Maharashtra News: शिवसेना नेता अनिल देसाई को EOW ने भेजा समन,जानें क्या है पूरा मामला

eow summon to shiv sena ubt leader anil desai news in hindi
Maharashtra News: आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शिवसेना नेता अनित देसाई को मुंबई पुलिस की EOW ने समन भेजा है। इससे पहले भी देसाई को 5 मार्च को पूछताछ के लिए EOW कार्यालय बुलाया गया है। बीते दिनों शिवसेना (शिंदे गुट) की तरफ से इकोनॉमिक ओफेंस विंग में शिवसेना यूबीटी के खिलाफ शिकायत की गई थी। अब अपनी शिकायत में शिवसेना (शिंदे गुट) ने कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा उन्हें असली शिवसेना घोषित करने के बावजूद पार्टी फंड से तकरीबन 50 करोड़ रुपये शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी द्वारा निकाले गए हैं। हालांकि इस मामले में Maharashtra News अब इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने जांच शुरू कर दी है।
EOW ने अनिल देसाई को भेजा समन
बताया जा रहा है कि जांच इस बात पर की जा रही है कि जिस बैंक अकाउंट से यह पैसे निकाले गए थे, उसे कौन ऑपरेट करता है। वहीं EOW ने इनकम टैक्स विभाग को पत्र लिखर यह जानकारी मांगी है कि शिवेसना (शिंदे गुट) पार्टी का टैक्स इलेक्शन कमीशन का निर्णय आने के बाद कौन भर रहा है। फरवरी 2023 में चुनाव आयोग ने शिंदे गुट की शिवसेना को असली शिवसेना घोषित किया था। साथ ही शिवसेना का चुनाव चिह्न धनुष और बाण भी एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया गया था।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/shatrughan-sinha-statement-on-bjp-ticket-to-bhojpuri-star-pawan-singh-news-in-hindi/
मातोश्री के बेहत करीबी हैं अनिल देसाई
गौरतलब है कि अनित देसाई मातोश्री के करीबी माने जाते हैं और इस बार मुंबई दक्षिण मध्य सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हो सकते हैं। इससे पूर्व महाराष्ट्र में जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के दो फाड़ किए तब खूब राजनीति देखने को मिली थी। बता दें, कि इस दौरान उद्धव ठाकरे द्वारा एकनाथ शिंदे पर खूब हमले किए गए। जब यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष पहुंचा तो चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को ही असली शिवसेना घोषित किया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर