TMKOC: क्या इस बार दयाबेन करेंगी शो में वापसी? तैयारियों में जुटे जेठालाल

TMKOC
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(TMKOC ) लोगों के दिलों पर काफी समय से राज कर रहा है। इस शो के काफी साल हो जाने के बावजूद आज भी लोग काफी एक्साइटमेंट के साथ इसे देखना पसंद करते है। हालांकि शो के इस लंबे सफर में अब तक कई किरदारों ने साथ छोड़ा है। जिसके कारण लोगों का क्रेज शो के प्रति काफी कम होते हुए दिखाई दिया था।
जल्द होगा कुछ नया
इस बार तारक मेहता का उल्टा(TMKOC) चश्मा को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह काफी अधिक देखने को मिल रहा है। इसके पीछे का कारण शो में ‘दया’ यानी दिशा वकानी की वापसी है। इस समय शो के अंदर दया के भाई सुंदरलाल ने अपने प्यारे जीजा जी से दयाबेन को वापसी लाने का वादा कर दिया है। दयाबेन की वापसी की बात सुनकर लोगों में शो को देखने का उत्साह एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि स्टोरी में दया के वापसी का जिक्र किया जाता है, पर किसी ना किसी कारण उसे टाल दिया जाता है।
अब होगा इंतजार खत्म
दिशा वकानी के शो वापसी को लेकर काफी लोगों की शो मेकर्स से मांग है। लेकिन इस समय शो के अंदर जिस स्टोरी को दिखाया जा रहा है। उस से यह साफ होता है कि जल्द ही दया बहन के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। सुंदरलाल ने इस बार पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के सामने अपने प्यारे जीजा जी को वादा करते हुए कहा कि इस दिवाली के मौके पर वो दयाबहन को गोकुलधाम में लाने वाला है।
फैंस को है डर
स्टोरी के अनुसार यह विश्वास किया जा सकता है कि जल्द ही दयाबेन की वापसी होने वाली है। लेकिन फैंस को एक बात का डर भी सता रहा है। कई बार दिशा वकानी के शो में वापसी को लेकर बात सामने आई है। लेकिन अंत में कुछ अलग ही देखने को मिलता है। इस कारण लोगों को यह डर है कि इस बार भी अंत में कुछ अलग ना दिखाया जाए। कुछ यूजर्स ने शो का प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि अगर इस बार शो में दया की वापसी नहीं हुई तो हम शो को देखना बंद कर देंगे। हालांकि इस बात पर अभी भी यह संशय मंडरा रहा है कि आखिर सच में दया की शो में वापसी होगी या फिर अंत कुछ अलग होने वाला है।
यह भी पढ़े: Microsoft New Feature अब आपका स्मार्टफोन भी करेगा लैपटॉप का काम! जल्द होगा यह फीचर लॉन्च
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar