Advertisement

Microsoft New Feature अब आपका स्मार्टफोन भी करेगा लैपटॉप का काम! जल्द होगा यह फीचर लॉन्च

Microsoft New Feature you can use your smartphone camera as webcam new feature will launch soon news in hindi

Microsoft New Feature you can use your smartphone camera as webcam new feature will launch soon news in hindi

Share

Microsoft New Feature

Advertisement

अगर आप भी अपने ऑफिस का काम करने के लिए लैपटॉप(Microsoft New Feature) का इस्तेमाल करते है? कई बार लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए हमें ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसकी उम्मीद हमने कभी नहीं की होती है। अगर आप अपने घर पर बैठकर काम कर रहे है तो इस समस्या का सामना कभी ना कभी आपने भी किया होगा।

Advertisement

वेब कैमरा की हो रही दिक्कत

नई टेक्नॉलोजी के साथ आज हरेक कंपनी लैपटॉप के अंदर वेबकैम जैसी सुविधा को पेश करती है। लेकिन कम बजट वाले लैपटॉप में आज भी इस सुविधा की कमी को देखा गया है। इसके कारण लोग अपनी ऑफिस मीटिंग का हिस्सा बन ने से पीछे रह जाते है। लेकिन अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं, तो घबराईए नहीं। अब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसी समस्या का हल निकाल लिया है।

जल्द होगा शानदार फीचर पेश

माइक्रोसॉफ्ट देशभर में अपने शानदार फीचर्स और अपग्रेड को लेकर के काफी मशहूर है। इसी क्रम में कंपनी एक कमाल के फीचर पर काम करते हुए एक ऐसे टूल पर काम कर रही है। जिस से काफी यूजर्स की समस्या का हल मिलने वाला है। कंपनी विंडोज सिस्टम और एंड्रॉयड डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए फोन लिंक टूल पर काम कर रही है। जिस से आपको अगर वेबकैम को लेकर किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो समस्या काफी जल्द ही दूर हो जाने वाली है।

फोन लिंक फीचर से होगी आसानी

कंपनी इस फीचर पर काम करते हुए इस टूल को इस तरीके से डिजाइन कर रही है कि आप इससे अपने विंडोज सिस्टम को एंड्रॉयड के कनेक्ट करके अपने स्मार्टफोन के कैमरे को ही वेबकैम की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। इस से यूजर्स की दो समस्या का समाधान काफी आसानी से होगा पहला यदि आपका वेब कैम खराब है तो आप इस फीचर को उपयोग में ला सकते है। दूसरा फायदा यह कि कई बार लैपटॉप में वेबकैम की सुविधा शामिल नहीं की जाती जिसके कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इन यूजर्स को मिलती है यह सुविधा

कई यूजर्स को इस सुविधा का लाभ काफी पहले से मिल रहा है। इसी कारण यह कोई नई बात नहीं है। एप्पल कंपनी भी अपने यूजर्स को इस सुविधा का लाभ काफी समय से देती हुई आ रही है। अब एप्पल के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी अपने लाखों यूजर्स को यह सुविधा देने जा रहा है। 

यह भी पढ़े: Kota Suicide फिर एक छात्रा ने दी अपनी जान, अब तक 29 छात्रों ने की कोटा में सुसाइड

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें