Advertisement

Kota Suicide फिर एक छात्रा ने दी अपनी जान, अब तक 29 छात्रों ने की कोटा में सुसाइड

Kota Suicide: Again a student commits suicide, death toll increasing
Share

Kota Suicide

Advertisement

राजस्थान के कोटा शहर(Kota Suicide) में मौत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। साल के अंत तक अब तक 29 सुसाइड के मामले सामने आ चुकें है। वहीं ताजा मामले के बात की जाए तो बता दें कि बुधवार देर रात को एक कोचिंग में युवती ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि कोटा में निशा नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए पहुंची थी।

Advertisement

उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी निशा

मामले की जांच पड़ताल के बाद इस बात की जानकारी सामने आई है कि निशा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की रहने वाली थी। कोटा जैसे बड़े शहर में अपने नीट के एंट्रेंस की तैयारी करने गई थी। हालांकि मरने से पहले बुधवार को निशा ने अपने पिता से फोन पर बात की थी। लेकिन जब देर रात पिता ने दोबारा अपनी बेटी से बात करने के लिए फोन मिलाया तो किसी ने भी उस फोन को नहीं उठाया। जिसके चलते पिता को शक हुआ और हॉस्टल से संपर्क किया। लेकिन तब तक इस मामले को लेकर काफी देरी हो चुकी थी।

फंदे से लटका मिला लड़की का शव

इस बात की जानकारी जब हॉस्टल स्टाफ को लगी तभी जवाहर नगर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। इसी सूचना के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने लड़की के शव को गेट तोड़कर नीचे उतारा। आपको बता दें कि निशा महज 21 साल की थी। मिली जानकारी के अनुसार इस हॉस्टल में कुल 19 कमरे है। जहां और भी लड़कियां निशा के साथ रहा करती थी। सभी 12 लड़कियां इस समय निशा की आत्महत्या के कारण काफी सदमे में है।

नहीं पता सुसाइड का कारण

घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लेकिन अब तक निशा की आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। पिता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर को कोटा से बेटी से मिलकर उसका हॉस्टल शिफ्ट कराकर गए थे। लेकिन तब तक अपनी समस्या का जिक्र अपने पिता से निशा ने नहीं किया था।

यह भी पढ़े:Infinix Hot 40i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कम कीमत में धासूं फीचर्स से लैस, मार्केट में आग लगाने को तैयार!

Follow Us On:https://twitter.com/home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें