मनोरंजन

Karan Kundrra के साथ डेटिंग पर बोलीं Tejasswi Prakash – मेरे पास नहीं था कोई ऑप्शन ..जानें क्यों?

Tejasswi Prakash On Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में बताया कि अगर उन्हें ऑप्शन मिलता तो वह अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना पसंद करतीं। लेकिन मुझे इसे सार्वजनिक करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं मिला।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को सबसे क्यूट कपल मे से एक माना जाता है। फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है। दोनों बिग बॉस के घर में एक-दूसरे के करीब आए थे और घर के बाहर आते ही इनका इश्क परवान चढ़ने लगा। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। हाल ही में करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते के बारे में तेजस्वी ने खुलकर बात की हैं।

करण कुंद्रा के साथ रिश्ते पर बोली तेजस्वी प्रकाश

एक पोर्टल में बातचीत के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने कहा, “यह मेरा पहला रिश्ता है जिसके बारे में मैं सार्वजनिक हुई हूं। यह रिश्ता मेरा पहला रिश्ता है जिसमें इंडस्ट्री का कोई व्यक्ति है, मुझे यह कभी जरुरी नहीं लगा कि लोग जानें कि मैं कौन हूं या फिर किसको डेट कर रही हूं।“

तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर उन्हें ऑप्शन दिया जाता तो वह अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना पसंद करतीं, लेकिन मुझे इसे सार्वजनिक करने के अलावा की ऑप्शन नहीं मिला। ईमानदारी से कहूं तो अगर कोई ऑप्शन दिया जाए तो भी मैं अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना ही पसंद करुंगी।


ऑप्शन मिलता को प्राइवेट रखती अपना रिश्ता

करण और तेजस्वी की फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फैंस ने उन्हें बिग बॉस के घर में ही तेजरन नाम दे दिया था। उनकी लेटेस्ट फोटोज का फैंस को काफी इंतजार रहता है।

कपल ने लेटेस्ट अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं कि दो साल पहले, तुमने सिर्फ शो ही नहीं मेरा दिल भी जीता था। तेजस्वी शर्माते हुए जवाब देती हैं, यह हो रहा है? तुम क्या कर रहे हो? ये काफी रोमांटिक है।

ये भी पढ़ें: Jailer Movie Release: सात संमदर पार से रजनीकांत की ‘Jailer’ देखने चेन्नई पहुंचा कपल, फैंस ने किया फिल्म का ट्रेडिशन वेलकम..

Related Articles

Back to top button