Saif Ali Khan : सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए सैफ अली खान, घुटने और कंधे में हुआ फ्रैक्चर

Share

Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सैफ अली खान को आज सोमवार, 22 जनवरी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल इस बात का पता वनहीं चला है कि अभिनेता को ये चोट कैसे लगी है। 

पत्नी करीना भी सैफ के साथ अस्पताल में मौजूद

खबर के अनुसार, आज सोमवार सुबह सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में सैफ के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान भी मौजूद हैं। इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शायद सैफ को ये चोट लगी हैं। अभिनेता के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर बताया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करने के लिए कहा। इसी के चलते वह आज सुबह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

लाइमलाइट में छाए रहते हैं सैफ

सैफ अली खान को लेकर सामने आई इस खबर से उनके फैंस को काफी दुख हुआ है। सैफ अली खान अक्सर अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसके अलावा आए दिन पत्नी करीना और दोनों बच्चों के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं। हाल ही में नए साल के मौके पर अभिनेता परिवार के छुट्टियां मनाने के लिए स्विटजरलैंड गए हुए थे। इस दौरान की सैफ-करीना की तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आई थीं। 

इस साउथ फिल्म में आएंगे नजर

वहीं, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इन सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट एक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। साउथ फिल्म देवरा में वह भहीरा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं।  

यह भी पढ़ें – Shimla: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम, CM ने जाखू मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar