Randeep Hooda wedding मणिपुर की इस एक्ट्रेस के साथ हो रही शादी, बॉलिवुड की कई फिल्मों में किया काम

Randeep Hooda wedding What is the name of Randeep Hooda's wife news in hindi
Randeep Hooda wedding
बॉलिवुड एक्टर रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda wedding) इस समय सोशल मी़डिया पर काफी सुर्खियां बटौरते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल रणदीप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने जा रहें है। जिसकी चर्चा अब सोशल मी़डिया पर होती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि रणदीप अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ वो मणिपुर के इंफाल में सात फेरे लेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीेरें
आपको बता दें कि रणीदीप की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रणदीप के साथ कुछ तस्वीरों को साझा किया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लिन लैशराम मणिपुर की काफी प्रसिद्ध अभीनेत्रियों में से एक है।
मणिपुर की एक्ट्रेस के साथ रणदीप हुड्डा की शादी
लिन लैशराम के करियर की बात की जाए तो वह भी अपने पति की तरह काफी प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। अपने करियर में लिन लैशराम ने कई मूवीज के साथ-साथ रिएलिटी शो में भी काम किया है। बता दें कि बॉलीवुड की भी कई फिल्में जैसे प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम और करीना कपूर की जाने जान, उम्रिका, रंगून, कैदी बंदी और एक्स जैसी फिल्मों में उन्होेंने काम किया है। बता दें कि ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में अपने करियर बनाया बॉलिवुड की दुनिया के अलावा लैशराम का खुद का एक बिजनेस भी है।
इस कंपनी को चला रही लैशराम
बॉलिवुड और रिएलिटी शोज के बारें में तो आपने जान ही लिया लेकिन इसके साथ-साथ लिन लैशरााम एक बिजनेस वुमेन भी हैं। आपको बता दें कि Shampoo Sana नाम का ज्वेलरी ब्रांड को भी अपने बॉलिवुड करियर के साथ संभाल रहीं हैं। हालांकि रणदीप और लैशराम के बीच 10 साल का अंतर है। रणदीप की उम्र 47 है तो वहीं लिन 37 साल की हैं।
प्री-वेडिंग की तस्वीरें हो रही वायरल
रणदीप और लिन की प्रीवेडिंग की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके कारण लोगों के बीच इनकी शादी एक चर्चा का भी विषय बनी हुई है। वायरल हुई फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनो कपल अपने परिवार के साथ खूब enjoy करते हुए नजर आ रहे है। हालांकि इस समय दोनो की शादी को लेकर कई अन्य तस्वीरें भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़े: YouTube ले आया शानदार फीचर, गेमर्स की होगी मौज, आपको मिला Feature?
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar