Advertisement

YouTube ले आया शानदार फीचर, गेमर्स की होगी मौज,  आपको मिला Feature?  

YouTube how to opt YouTube playable feature on app details in hindi

YouTube how to opt YouTube playable feature on app details in hindi

Share

YouTube

Advertisement

अगर आप भी Youtube का इस्तेमाल काफी जोरो-शोरों के साथ करते है, तो आपके लिए एक शानदार जानकारी हम आपके लिए लेकर के आएं है। दरअसल कंपनी ने ऐप में एक शानदार फीचर को जोड़ा है। जिसे से यूजर का एक्सपीरिएंस और भी शानदार होने वाला है। आइए विस्तार से इस फीचर की जानकारी पाते हैं।

Advertisement

प्रमियम यूजर्स को बड़ी सौगात

अगर आप ऐप के प्रीमियम यूजर्स है तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। दरअसल कंपनी ने यूट्यूब प्लेएबल्स नाम से एक फीचर को ऐप में जोड़ा है। जिसमें आप सभी डियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस के साथ गेम्स का भी मजा उठा सकते है। जी हां अब आप youtube पर वीडियो देखने के साथ-साथ ऐप पर ही गेम खेलने का लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि उसके लिए आपको कंपनी के ऐप की प्रिमीयम सर्विस की सब्स्क्रिप्शन लेनी आवश्यक होगी। जिस से आप आसानी से इस फीचर का लुत्फ उठा पाएंगे।

ऑनलाइन गेम का कनेक्शन की सुविधा

प्रीमियम यूजर्स को इस फीचर के तहत ऑनलाइन गेम कलेक्शन का एक्सेस देता है। आप इन गेम्स को मोबाइल और डेस्कटॉप दोनो से ही ओपन करने में सक्षम हो पाएंगे। साथ ही फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी कंपनी की ओर से ऐप में ही इस फीचर को पेश किया गया है।

37 गेम्स का उठा पाएंगे लुत्फ

आपको बता दें कि यूजर इस फीचर के जरिए 37 गेम्स खेलने का लुत्फ उठा सकते है। वहीं कंपनी की ओर से पेश की जा रही सभी गेम्स को यूजर्स कुछ ही समय तक खेल पाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार आप इन सभी गेम्स को 28 मार्च, 2024 तक ही खेल सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें एंग्री बर्ड्स शोडाउन, ब्रेन आउट, डेली सॉलिटेयर, द डेली क्रॉसवर्ड और कई तरह के आर्केड गेम शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023 CM गहलोत का भाजपा पर वार,’हमारी सरकार ना गिरा पाने की इन्हें खुंदक है’

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *