कंगना रनौत एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्ख़ियों में आ गयीं है। इस बार उन्होंने ट्वीट कर हिंदुत्व को लेकर बयान जारी किया है।जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें :किंग खान की पठान हुई रिलीज़, फैंस में दिखा जश्न का माहौल
कंगना रनौत(kangana Ranaut) ने कहा, “बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हो। अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना ‘नफरत पर जीत’ तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी। अपनी सफलता का आनंद लो और अच्छा काम करो, राजनीति से दूर रहो।”
यहां देखे ट्वीट :
इन दिनों काफी ट्रोल हो रही कंगना
एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है,तो दूसरी तरफ कंगना अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही है। कुछ दिनों पहले एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख की ‘पठान’ के कलेक्शन को लेकर कंगना पर तंज कसा था, लेकिन कंगना ने भी इसका करारा जवाब दिया था।









