
एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग मूवी ‘गणपत’ का आज दूसरा पोस्टर रिलीज़ हुआ कल टाइगर का पोस्टर रिलीज़ हुआ था और आज कृति सेनन का भी फर्स्ट लुक आउट हो गया है. एक्ट्रेस इस पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखाई दे रहीं हैं।
मेकर्स ने कृति के किरदार के नाम से भी पर्दा हटा दिया है. कृति का नाम फिल्म में ‘जस्सी’ है. फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन भी देखने को मिलेंगे.मालूम हो कि टाइगर और कृति की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।
इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘हीरोपंती’ में साथ काम किया था। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर है। फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।