दिल्ली HC पहुंचीं आराध्या बच्चन, फेक न्यूज़ के खिलाफ दायर की याचिका

अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय व अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi HC) में सुनवाई चल रही है। आराध्या ने उनके बारे में यूट्यूब पर फर्जी खबर प्रसारित करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली है। आराध्या ने उनके स्वास्थ्य और जीवन से संबंधित फर्जी समाचार की रिपोर्टिंग के लिए यूट्यूब टैब्लॉइड के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इस तरह की रिपोर्टिंग करने से रोकने की मांग की है।
कोर्ट में दी जा रहीं ये दलीलें
मामले की सुनवाई शुरू हुई तो न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने चैनल से कहा कि इस तरह के मामले से निपटने के लिए आपके पास नीति क्यों नहीं है। अदालत ने यूट्यूब चैनल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता से कहा कि आप सिर्फ जानकारी देने की सुविधा दे रहे हैं और आपको इसकी सच्चाई से कोई मतलब नहीं है।
यूट्यूब से पूछे ये सवाल
कोर्ट ने चैनल के अधिवक्ता से आगे कहा, क्या आपको इससे फायदा नहीं हो रहा है। क्या आप लोगों को मुफ्त में अपलोड करने दे रहे हैं? कोर्ट ने कहा, ये मानहानि का मामला नहीं है, ये गलत सूचना प्रसारित करने का मामला है। यूट्यूब एक फायदा लेने वाला प्लेटफॉर्म है और अगर आप इससे फायदा ले रहे हैं तो आप पर सामाजिक जिम्मेदारी भी है। कोर्ट ने कहा कि यूट्यूब की जीरो टॉलरेंस नीति में गड़बड़ है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों पर भी दिखा आजादी का खुमार, तिरंगे के साथ कहा ‘जय हो’