हाथी ने दिखाई जबरदस्त कलाकारी, स्केच पेन उठा कर बनाई खुद की पेंटिंग

Elephant video

Elephant video

Share

नई दिल्लीः सोशल मीडिया क्रिएटिव वीडियोज़ से भरा पड़ा है। इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लोग खासकर सोशल मीडिया पर एनिमल कंटेंट देखना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक एनिमल क्रिएटिविटी का एक बेहद जबरदस्त वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक हाथी (Elephant) का है जो कैनवास पर सेल्फ पोट्रेट बनाता हुआ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हाथी की जबरदस्त कलाकारी देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। वीडियो में हाथी (Elephant) पेंटिंग करते हुए नजर आ रहा है। हाथी के सामने एक बोर्ड रखा गया है और उस पर व्हाइट कलर की एक शीट लगी हुई है। जिसके बाद इस कैनवास के सामने खड़ा हाथी अपनी सूंड से स्केच पेन को पकड़कर शीट पर चित्र बनाता नजर आ रहा है। वीडियो में हाथी को एक परफेक्ट पेंटर की तरह अपने स्केच पेन को हिलाते हुए दिखाई देता है।

आपको बता दें कि ये हाथी (Elephant) एक परफेक्ट पेंटर की तरह पेंटिंग करते हुए सेल्फ-पोर्ट्रेट बना रहा है। जिसके बाद हाथी ने अपनी सूंड की मदद से पहले हाथी को आकार दिया और फिर पैर बनाकर आखिरी में पूंछ बनाई। सोशल मीडिया पर इस टैलेंटेड हाथी के वीडियो को अमेजिंग नेचर के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर जिसने भी 50 सेकेंड का ये अमेजिंग और क्रिएटिव वीडियो देखा वो बस देखता ही रह गया।

हाथी ने बनाई खुद की जबरदस्त पेंटिंग

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कई लोग हैरान है और कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स पर लिखा ‘दिमाग का फ्यूज उड़ गया रे बाबा कमाल है छोटू हाथी’। जबकि एक यूजर ने इस वीडियो में हाथी की कलाकारी को अमेजिंग टैलेंट बताया है। हालांकि कुछ ट्विटर यूजर्स हाथी के इस वीडियो पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह बहुत हार्टब्रेकिंग है। इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने लिखा ‘अभी ये हाथी इंसानों के इशारे पर चल रहा है,अगर जंगल में होता तो खुला अपनी मर्जी से घूम पाता’।