Chhattisgarh

CG Election 2023: कांग्रेस के 27 उम्मीदवारों की पहली सूची 6 सितंबर को जारी

CG Election 2023: इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने है। जिसे लेकर सियासत तेज हो चुकी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में लग गई हैं। बसपा और बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी सितंबर के पहले सप्ताह में अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस 27 उम्मीदवारों की पहली सूची 6 सितंबर को जारी कर सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी की पहली सूची सितंबर के पहले सप्ताह में या दो तारीख तक जारी हो सकती है। 


मिशन 75 का टारगेट

दूसरी ओर कांग्रेस की पालिटिकल अफेयर्स  कमेटी और पर्यवेक्षकों की बैठक में मिशन 75 का लक्ष्य रखा गया है। राजीव भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पालिटिकल अफेयर कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, स्क्रिनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में चुनावी रणनीति चर्चा की गई। इसमें तय किया गया कि 6 सितंबर को 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। लिस्ट में उन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे जहां, जीतने की गारंटी है। बैठक में केसी वेणुगोपाल ने साफतौर पर कहा है कि हमें हर हाल में 75 से ज्यादा सीटें जितनी है, विश्वास के साथ काम करें पर अति आत्मविश्वास भी न रखें। गुटबाजी न कर जीतने वालों उम्मीदवार ही बनाए जाएंगे। 

ये रहेगी टिकट बांटने की प्रक्रिया

  • जिला कांग्रेस कमेटी 31 अगस्त तक नामों का पैनल पीसीसी को भेजेगी।
  • प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक 3 सितंबर को होगी
  • स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग 4 सितंबर को होगी, इसमें केंद्रीय चुनाव समिति को अनुशंसा के लिए लिस्ट भेजी जाएगी
  • सितंबर के पहले सप्ताह में या 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: सीएम बघेल की प्रेस वार्ता में निकला सांप, कहा-‘चिंता मत करो बचपन में हमारी जेब में होता…’

Related Articles

Back to top button