MP Politics: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, नूंह की तरह एमपी में भी दंगा कराने की तैयारी में BJP

MP Politics: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुना होने है जिसे लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच पक्ष और विपक्ष में तीखी बयानबाजी भी जारी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में कहा कि अब मुझे जानकारी मिल रही है कि जिस प्रकार से नूंह में हरियाणा में इन लोगों ने दंगा करवाया था, उस तरह के दंगे कराने की योजना है। क्योंकि भाजपा इस बात को समझती है कि आज हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार, मिस्टर 50% की जनता में नाराजगी है।
अभी आप देख लीजिए बैरागढ़ में एक एलिवेटेड ब्रिज बनने वाला है, जिसका अभी ठेकेदार तय नहीं हुआ है। इसके पहले ही ठेकेदार ने मिट्टी का परीक्षण शुरू कर दिया। यानी कि उसकी कमीशन फिक्स हो गया है। ताकि आचार संहिता से पहले उसको एडवांस देकर कमीशन फिक्स हो जाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि साथियों मैं आपसे कहूंगा कि हमें मजबूती से यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी। साथ ही हमें यह देखना होगा कि एमपी/एमएलए कोर्ट में कौन जज बैठता है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाजपा का पलटवार
वहीं, दिग्विजय सिंह के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह का इतिहास रहा है कि वो खुद माहौल बनाते है। दंगे कराना और आपस में लड़ाना यह कांग्रेस की नीति रही है।
ये भी पढ़ें:Dehradun: जाखन गांव में आई आपदा को लेकर विधायक ने ली तहसील में बैठक