मनोरंजन

December OTT Release: साल के आखिरी महीने में दर्शकों को एंटरटेन करेंगी ये वेब सीरीज

वेब सीरीज का क्रेज दर्शकों के बीच आजकल बढ़ता जा रहा है। नवंबर खत्म होने जा रहा है । ऐसे में दिसंबर महीने में कई वेब सीरीज दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है । तो चलिए जानते है कि दिसंबर में कौन कौन सी वेब सीरीज आने वाली है।

Kaisi Yeh Yaariaan 4

ये शो का पहला सीजन एम टीवी पर आया था। दर्शकों के बीच में इस शो ने अच्छी खासी पहचान बनाई थी । जिसके बाद दूसरा सीजन टीवी पर और तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आया । अब सीजन 4 आने वाला है । जो कि 2 दिसंबर से वूट पर आएगा

Crushed Season 2

क्रश्ड सीजन 2 अमेजॉन मिनी टीवी पर आएगा । ये शो का पहला सीजन हिट रहा । इसलिए दूसरा सीजन 2 दिसंबर को आएगा

The Railway Men

ये वेब सीरीज भी 2 दिसंबर को हिंदी मे आएगी । इस YRF से रिलीज किया जाएगा ।

Moving In With Malaika

डिजनी प्लस हॉट स्टार पर इंग्लिश में ये वेब सीरीज आएगी । जो कि 4 दिसंबर से टेलीकास्ट होगी ।

CAT

ये वेब सीरीज नेटफिल्क्स पर आएगी । 9 दिसंबर को इसका टेलीकास्ट होगा । इसमें रणदीप हुड्डा दिखाई देंगे

Related Articles

Back to top button