Bihar : शराब से हुई मौतों पर बोले तेजस्वी… ‘लोग मरे नहीं हैं, उनकी हत्या की गई है’

Deaths due of Passions Liquor : बिहार में जहरीली शराब ने कई जिंदगियों को निगल लिया. इस हादसे में छपरा और सिवान जिले के कई गांवों के अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस जहरीली शराब के पीने के कुछ के आंखों की रोशनी चली गई तो कोई किसी बीमारी की चपेट में है. इन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है.
‘बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध’
बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हम कह सकते हैं कि शराबबंदी केवल कागजों पर है। जहरीली शराब से लगभग 30 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है कई लोगों ने अपने आंखों की रौशनी खो दी है। इतनी बड़ी घटना हुई है और मुख्यमंत्री जी ने अभी तक कोई संवेदना प्रकट नहीं की है। ये घटनाएं लगातार हो रही हैं। बिहार में हर जगह शराब उपलब्ध है। सत्ता में बैठे लोग माफिया अधिकारी ये सब कर रहे हैं। ये सत्ता संरक्षित अपराध किया जा रहा है। लोग मरे नहीं है उनकी हत्या की गई है।”
‘डबल इंजन की सरकार ‘फ्लॉप’ हो चुकी है’
तेजस्वी यादव ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक संवेदना प्रकट नहीं की है. कोई उन पीड़ितों को देखने तक नहीं गया है. समस्या यह है कि सरकार अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश कर रही है. यह लोग दिखाना चाहते हैं कि जहरीली शराब से मृत्यु नहीं हुई है. बिहार सरकार का पूरा आबकारी विभाग अब गिरोह के रूप में काम कर रहा है. कोई भी एक अधिकारी नहीं है जिस पर कार्रवाई की गई हो. बिहार का कोई ऐसा गांव नहीं है जहां शराब उपलब्ध ना हो. मुख्यमंत्री केवल फोटो खिंचवाने के लिए समीक्षा बैठक करते हैं। समीक्षा बैठक हो रही है तो उसका नतीजा क्या है? किस पर कार्रवाई हो रही है?… हैरानी होती है कि उनकी समीक्षा बैठक में DGP मौजूद नहीं होते, प्रमुख शासन सचिव मौजूद नहीं रहते. हमें लगता है कि मुख्यमंत्री के हाथ में बिहार सुरक्षित नहीं है। डबल इंजन की सरकार ‘फ्लॉप’ हो चुकी है.
37 लोग गिरफ्तार
बिहार शराब त्रासदी पर सारण SP कुमार आशीष ने बताया, “यह शराब औद्योगिक शराब बताई जा रही है और हम इसके संबंध की जांच कर रहे हैं… 5 लोगों की मौत अवैध शराब के कारण हुई है। बीट पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। SHO और अन्य कर्मियों से पूछताछ की गई है। अगर उनके जवाब असंतोषजनक पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। SIT का गठन किया गया है। पिछले 24 घंटों में हमने 250 छापेमारी की है जिसमें हमने जिले में 1650 लीटर शराब बरामद की है… अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है… 8 ज्ञात और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है…”
यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह की ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ पर गोपाल मंडल का तंज… ‘वो गिरिराज सिंह हैं… आसमान सिंह नहीं…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप