CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में की शानदार वापसी, पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

Common Wealth 2022 के ग्रुप A मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज कर लिया है। बता दें भारत की बेटियों ने देश का नाम रोशन कर दिया है। हालांकि बारिश से बाधित हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 18 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य रखा था। इसी के साथ स्मृति मंधाना की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इस स्कोर को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया ‘येलो अलर्ट’
बता दें भारत की यह ग्रुप A में महिला टीम की पहली जीत है। वहीं पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारकर बाहर हो गई है। बता दें ग्रुप में भारत +1.520 के नेट रन रेट के साथ बारबाडोस और ऑस्ट्रेलिया से ऊपर पहुंच गया है।
स्मृति ने शेफाली के साथ 61 रन जोड़े
बता दें इस मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 61 रन जोड़े। वहीं शेफाली 9 गेंद पर 16 रन बनाकर लेग स्पिनर तुबा हसन का शिकार हुई। लेकिन तब तक भारतीय टीम मैच में काफी आगे हो चुकी थी। इसी के साथ नंबर-3 पर एस मेघना उतरीं और 16 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ 33 रन की साझेदारी भी किया है। लेकिन वे जब आउट हुईं, तब टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन और बनाने थे। और जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन नाबाद रहीं।
भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 18 ओवर में 99 रन पर समेट दिया। हालांकि हल्की बूंदाबांदी के कारण मैच शुरू होने में 45 मिनट की देर हुई जिससे यह 18-18 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान के लिये मुनीबा अली 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा आलिया रियाज ने 18 और कप्तान बिस्माह मरूफ ने 17 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार बनाएगी परशुराम तीर्थ सर्किट, जानिए कितने जिलों से जोड़े जाएंगे यूपी के 5 तीर्थ