सुशील मोदी के बयान पर पलटवार, CM नीतीश ने कहा, ‘मोदी पहले क्या थे?’

Share

बिहार में BJP और JDU  के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने BJP सांसद सुशील मोदी के सियासी बयान पर पलटवार किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में दो दिन पहले दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी से दोस्ती की कोई बात नहीं की, उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया था, सीएम नीतीश ने कहा कि सबसे मेरा व्यक्तिगत संपर्क है, काम करने की इच्छा है, कितना काम हुआ है ये याद रखना, यही हम बोले थे।

भाजपा सांसद सुशील मोदी के बयान पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, “सुशील मोदी पहले क्या थे? वे कब थे यहां… अब वे रोज़ कुछ बोलते हैं, हमें उनपर कुछ नहीं कहना… हम क्यों बोलेंगे कि हम आपके(भाजपा) साथ आएंगे और अब बयान दे रहे हैं कि वे अनुमति नहीं देंगे। अनुमति मांग कौन रहा है?”