Madhya Pradesh

आदिवासी युवक-युवती की हत्या पर कांग्रेस बोली- शिवराज जी आपने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया

एमपी में आदिवासी युवती और युवक की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। जहां आदिवासी-पुलिस विवाद में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। वही बुधवार देर रात इंदौर के महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया।परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद युवती की हत्या कर दी।

ऐसे में युवती की मौत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। भीड़ ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया जिसमें कई घायल भी हो गए है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी एक्शन लेना शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही इस पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

वही इस घटना को लेकर कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साधा रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान समाने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि- इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फ़ायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ।

बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है- कमलनाथ

कमलनाथ बोले- मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।

Related Articles

Back to top button