Bihar: 9 की जगह अब 13 अप्रैल को CM नीतीश गया में करेंगे रोड शो

CM Nitish Road Show

CM Nitish Road Show

Share

CM Nitish Road Show: बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को गया में एनडीए कैंडिडेट जीतनराम मांझी के पक्ष में रोड शो नहीं करेंगे. अब इसकी जगह वह 13 अप्रैल को उनके पक्ष में गया में रोड शो करेंगे. बता दें कि गया लोकसभा सीट से हम पार्टी मुखिया और एनडीए में साथी जीतनराम मांझी लोकसभा प्रत्याशी हैं.

मांझी ने सोमवार को कुशवाहा समाज के साथ एक बैठक भी की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि 16 अप्रैल को देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके पक्ष में गया आकर एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. एनडीए में हुए सीट बंटवारे में जीतनरमाझीं को गया से एनडीए का लोकसभा कैंडिटेट बनाया गया है. वहीं गया में जीतनराम मांझी के खिलाफ आरजेडी के कुमार सर्वजीत चुनावी मैदान में हैं.

सोमवार को कुमार सर्वजीत के समर्थन में विकास शील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने एक जनसभा की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की थी. वहीं देखना होगा कि गया की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में किसे अपना सांसद चुनती है और किसे विपक्ष में बैठाती है.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता में आए, अब तक नहीं दिए 15-15 लाख- मुकेश सहनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप