Chhattisgarh

Chhattisgarh : CM विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से की भेंट

CM Meets Pandit Pradeep Mishra : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्लब हाऊस सन सिटी राजनांदगांव में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से सौंजन्य भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया तथा स्मृति चिह्न नंदी की मूर्ति भेंट की।

मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सावन का महीना चल रहा है और इस दुर्लभ दिन में आपसे भेंट हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की और पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।

इस संबंध में सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि श्रावण मास के पावन पर्व पर आज राजनांदगांव में सुप्रसिद्ध शिव कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ पूज्य महाराज जी को शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में नंदी की मूर्ति भेंट की। महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।

रिपोर्टः विपुल कनैया, संवाददाता, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें : Punjab : राजपुरा तहसील में अचानक पहुंचे CM मान, लोगों और अधिकारियों से की बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button