MP News: इंदौर में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

Share

इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित छावनी में रहने वाली 19 वर्षीय पूजा नामक एक 12वीं की छात्रा द्वारा अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।

संयोगितागंज पुलिस द्वारा बताया गया कि पूजा अपने दो दोस्तों के साथ छावनी स्थित एक रूम पर रहती थी और उसके दोनों ही दोस्त निजी काम से बाहर गए हुए थे कि तभी उसने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या की दोस्त जब रूम पर लौटे तो उन्होंने देखा कि शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

 जिसकी तत्काल पुलिस को सूचना दी गई रूम पर साथ में रहने वाले अंकित नामक युवक द्वारा बताया गया है कि मृतक युवती पूजा के माता पिता की मौत हो चुकी है और वह अनाथ आश्रम में रहती थी और कुछ दिनों के बाद वह हॉस्टल में रहने लगी जिसके बाद वह अपने मुंह बोले भाई अंकित के पास रहने आ गई।

 लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया यह फिलहाल कारण अज्ञात है तो वही दोस्त अंकित द्वारा पुलिस को एक मैसेज भी दिखाया गया है जिसमें उसने पेट दर्द की बात का जिक्र किया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।