Chhattisgarh: सूरजपुर जिले में गर्मी के शुरुआत में ही जल संकट, नदी में पड़ा सूखा  

Surajpur

Surajpur

Share

Chhattisgarh: सूरजपुर जिले में भीषण गर्मी के दौरान नदी नालों का सूखना आम बात है,, लेकिन गर्मी के शुरुआत से पहले नवगई की गोबरी नदी सुख गई है,, दरअसल नवगई में बना एनीकट जर्जर हालत में नजर आ रहा है,। जहा एनीकट के सभी गेट खुले हुए है,, और क्षतिग्रस्त नजर आ रहा जिसके कारण बारिश में पानी नही रुका और अब नदी पूरी तरह से सुख चुकी है।

 जिसका खामियाजा अब दर्जन भर पंचायत के हज़ारों हेक्टेयर कृषि भूमि के किसानों को उठाना पड़ेगा और सिंचाई सुविधा से वंचित होना पड़ेगा,, जहा साल 2016 में सात करोड़ से ज्यादा की लागत से गोबरी नदी में एनीकट का निर्माण किया गया था,, जिससे हजारों हेक्टयर कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

लेकिन एनीकट निर्माण में गुणवत्ता की कमी और जल संसाधन विभाग के उदासिनता कारण बारिश से पूर्व एनीकट के गेट बंद नही किए गए,, और पूरी नदी गर्मी से पहले ही सुख गई। ,, जहा अब किसान सुखी नदी को खोद कर पानी निकाल सिंचाई की कोशिश कर रहे है।

विभाग ने मीडिया से बनाई दूरी

वही विभागीय अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए है,,लिहाजा आने वाले भीषण गर्मी के दिनों में सिंचाई की असुविधा के साथ जलसंकट इन इलाकों के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बनने वाला है,, ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आक्रोशित नजर आ रहे।बहरहाल गर्मी के शुरुआती दिनों में ही जर्जर नवगई एनीकट की वजह से गोबरी नदी सुख चुकी है,, ऐसे में हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि के किसानों के लिए सिंचाई की असुविधा विकराल रूप लेते नजर आ रही है,,और किसान खुद ही सुखी नदी को खोदते नजर आ रहे है। लिहाजा गर्मी के पहले जल संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रशासनिक दावे खोखले नजर आ रहे,, ऐसे में आने वाले भीषण गर्मी के दौरान नवगई समेत दर्जन  भर पंचायतों की सिंचाई समस्या को दूर करने प्रशासन क्या कदम उठाता है यह तो देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: हेडमास्टर की लापरवाही, खाना बनाते वक्त 3 बच्चे झुलसे, लड़की की मौत