Chhattisgarh News : वन विभाग पर छापा, करोड़ों की सागौन की लकड़ी जब्त

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : लोक निर्माण विभाग के निर्माणधीन सर्किट हाउस में मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र के वन अमल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्च वारेंट के साथ दबिश देकर बड़ी मात्रा में सागौन की अवैध लकड़ी जब्त की हैं। नए लोकनिर्माण विभाग का सर्किट हाउस में लगभग 2 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत लगी है।
जांच के दौरान मौके पर बेशकीमती सागौन की लकड़ी से बनाए गए फर्नीचर, फाटक खिड़की दरवाजे और सिलपट पाए गए। यह माने जा रहा है कि नए बन रहे लर्किट हाउस में लगभग 12 से 15 लाख की अवैध लकड़ियों से दरवाजे, खिड़की और अन्य फर्नीचर बनाए जा रहे हैं। यह तो जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि लोक निर्माण विभाग के नए सर्किट हाउस में इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी आ कहां से रही है। वन विभाग के अनुसार यहां इस्तेमाल की जा रहीं सागौन की सारी लकड़ी के कोई भी दस्तावेज नहीं हैं।
4.8 घन मीटर लकड़ी जब्त
वन विभाग की इमारती लकड़ी जब्ती कार्रवाई के पूरे समय लोक निर्माण विभआग का कोई भी अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदार मौके पर मौजूद नहीं पाया गया। गौरेला रेंजर के मुताबिक ये सारी सागौन की लकड़ी अवैध बताई जा रही हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जब्ती की कार्रवाई में लगभग 4.8 घन मीटर लकड़ी जब्त की गई है, जिसमें की 3.4 घन मीटर की लकड़ियों से दरवाजे बनाए जा चुके हैं। जिस पर कार्रवाई की जाएगी। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी इंजीनियर और ठेकेदार को छापेमारी के दौरान वन विभाग लगातार बुलाने का प्रयास करता रहा। मगर, सभी से टालमटोल के जवाब मिलने से संदेह बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News : मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की अधिकारियों से की शिकायत, मगर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप