Chhattisgarh

Chhattisgarh: FIR दर्ज न करने पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने थाने में किया हंगामा

Chhattisgarh: गरियाबंद जिले के राजिम थाने में आज शाम गहमा गहमी का माहौल नजर आया। दरअसल कांग्रेस की कार्यकर्ता एक मामले को लेकर थाने में शिकायत करने पहुंची थी। कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस से मामले में एफआईआर (FIR) की मांग की  थी। एफआईआर न होता देख शाम तक सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर के भीतर घुसकर जोरदार हंगामा किया इस दौरान पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

कांग्रेस की कार्यकर्ता दुर्गा सोनी द्वारा स्व सहायता समूह के लाभांश राशि में भारी गड़बड़ी की शिकायत को लेकर थाने पहुंची थी। प्रार्थिया का आरोप है। कि राजीव लोचन महिला सिद्ध सहायता समूह की अध्यक्ष मधु यदु द्वारा लाखों रुपए की गड़बड़ी की गई है, मामले में  पुलिस द्वारा जांच पश्चात कार्यवाही की बात कही गई लेकिन इसी दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और एफआईआर की मांग को लेकर थाने के भीतर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे भी लगे वहीं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि हमारी सरकार ईमानदार है और जो भी गलत कार्य कर रहा है उसके खिलाफ हम आवाज बुलंद करेंगे। वहीं विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा जिले के पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

रिपोर्ट-मनमोहन नेताम

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: ईचरादी गांव में अतिक्रमणकारियों का वन विभाग की टीम हमला

Related Articles

Back to top button