Chhattisgarh

 Chhattisgarh: जंगल में आग लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई कर भेजा गया जेल

Chhattisgarh: एमसीबी जिले के वनांचल क्षेत्र के संरक्षित वनों को आग से बचाने के लिये पूरा वन विभाग मुस्तैद हो गया है। इन दिनों अक्सर जंगलों में आग लगने की खबरें आती रहती है। ऐसे ही एक मामले में जंगल में आग लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें की गर्मियों के मौसम में जंगल को आग से बचाने वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर वन सुरक्षा के लिए नागरिकों को जागरूक करने मुहिम चला रहे हैं। परिक्षेत्राधिकारी बहरासी  इन्द्रभान पटेल ने बताया की वन मण्डलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ लोकनाथ पटेल, उप वन मण्डलाधिकारी केल्हारी के निर्देशों के परिपालन और मार्गदर्शन में बीट प्रभारी नगरी सीताराम सिंह द्वारा परिक्षेत्र सहायक उमरवाह प्रदीप दुबे के सहयोग से श्रमिकों के साथ वनभ्रमण के दौरान कक्ष क्रमांक P 1072 के चौरापारा नामक स्थान में आग लगाते हुए अपराधी बिकई आत्मज बुद्धुराम को मौके पर डेढ़ बजे रात पकड़ा गया जिसके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण  क्रमांक 12126/13 पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही के तहत परिक्षेत्र सहायक उमरवाह द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927  की धारा33(1)D तथा जैवविविधता अधिनियम 2002 की धारा3, 55,61 अधिरोपित कर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय जनकपुर में पेश किया गया जहाँ से अपराधी को उप जेल मनेंद्रगढ़ भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: महासमुंद में दर्दनाक हादसा ईंट भट्ठे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

Related Articles

Back to top button