Chhattisgarh: 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल, कर सकते हैं कई गारंटी की घोषणा

Share

इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव है। बीजेपी और कांग्रेस का मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों पर फोकस है। वहीं, इन राज्यों के चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह तीन महीने में तीसरा दौरा होने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले 2 जुलाई को बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा हुई थी, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

इस बार वह बस्तर के जगदलपुर में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्यशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है, लेकिन पार्टी का फोकस बस्तर संभाग की सीटों पर ज्यादा है। आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी बस्तर क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का जगदलपुर दौरा अहम माना जा रहा है।

पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल पंजाब के के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम केजरीवाल 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच पंजाब में कई महत्वपूर्ण कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसमें पंजाब कैबिनेट के सभी मंत्री, विधायक और अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे। यहां विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों और गांरटियों का पूरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।