छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बेमेतरा जिला में महतारी की मूर्ति स्थापना की

Share

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। बेमेतरा कलेक्ट परिसर में छत्तीसगढ़ प्रतिमा की स्थापना की गई है ताकि लोगों को छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी हो सके। इसी कारणवश, बेमेतरा जिला प्रशासन ने छत्तीसग़ड़ महतारी की मूर्ति की स्थापना की, जिसका आज छत्तीसग़ड़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे, और बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने संयुक्त रूप से किया।

महतारी की मूर्ति का उद्घाटन हुआ

इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसग़ड़ की पारंपरिक रीति-रिवाज को संरक्षित करने का काम सरकार ने किया है और सरकार का कहना है कि तीज त्योहार का विशेष महत्व होता है, जिसे छत्तीसग़ड़ की सरकार ने आम जनता के साथ-साथ दुनिया को भी प्रदर्शित करने में सफलता प्राप्त की है। आज इसके अंतर्गत छत्तीसग़ड़ महतारी की मूर्ति का उद्घाटन हुआ है, इस मौके पर उन्होंने जिले के निवासियों को बधाई देता हूँ।

ये भी पढ़ें – चुनावी साल में बघेल सरकार का तोहफा, घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल हुआ आधा, जानें और क्या मिली रियायत