इंदौर में एक टैंकर से केमिकल रिसाव, रोका गया ट्रैफिक

Indore :
Chemical leak : इंदौर में अमोनिया सोल्यूशन लेकर जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया और जिस स्थान पर टैंकर से रिसाव हो रहा है। उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेरा गया है और यातायात का रूट डायवर्ट किया गया है। इंदौर के तेजाजी नगर बायपास की घटना है। यह एक निजी कंपनी का टैंकर है। दमकलकर्मी पानी डालकर रिसाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
‘टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भागा’
एडिशनल DCP जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा ने बताया, कि दोपहर में ग्वालियर की ओर जा रहा अमोनिया सोल्यूशन लेकर जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया और टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया। जलीय अमोनिया घोल जहरीला और ज्वलनशील होता है। इससे श्वसन संक्रमण भी हो सकता है।
आपको बता दें कि जिस स्थान पर टैंकर लीक हुआ है, उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। बता दें कि टैंकर से केमिकल के रिसाव से मौजूद लोगों की आंखों और हाथ पैरों में जलन की शिकायत भी आई है।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान मामले में कांग्रेस के आरोपों पर अजित पवार ने किया पलटवार, कहा- कोलकाता से मुंबई …
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप