सैफ अली खान मामले में कांग्रेस के आरोपों पर अजित पवार ने किया पलटवार, कहा- कोलकाता से मुंबई …

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हमले मामले पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी प्रतिक्रिया दी। किरीट सोमैया ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है और ठाणे में रहता है।
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को घेरा जा रहा है। इस मामले में बांग्लादेशी और रोहिंग्या का एंगल भी सामने आया है। सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है। इसे लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे हैं। विपक्षी दलो ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। विपक्ष के इन आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पलटवार किया।
चोरी के इरादे से घर में घुसा था
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कुछ विपक्षी नेताओं का कहना है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद मुंबई में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, लेकिन सच यह है कि आरोपी बांग्लादेश से आया था। वह पहले कोलकाता पहुंचा और फिर वहां से मुंबई आया। उसे मालूम नहीं था कि यह किसी फिल्म स्टार का घर है। वह सिर्फ चोरी के इरादे से घर में घुसा था।
मैं महाराष्ट्र पुलिस को धन्यवाद करता हूं
सैफ अली खान पर हमले मामले पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है और ठाणे में रहता है। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मैं महाराष्ट्र पुलिस को धन्यवाद करता हूं। मैं महाराष्ट्र पुलिस से मांग करता हूं कि वे महाराष्ट्र में घुस आए रोहिंग्या, बांग्लादेशी मुसलमानों को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेज दें।
केंद्र सरकार को घेरा
इसके पहले कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने इस मामले को गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार को घेरा। अतुल लोंढे ने सरकार से पूछा कि वे बांग्लादेशी कैसे पांच-छह राज्यों को पार करके महाराष्ट्र आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीएसएफ और सेना पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में अब सेलिब्रिटी से लेकर सरपंच तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था की ऐसी स्थिति महाराष्ट्र में कभी नहीं थी। आज स्थिति यह है कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप