WhatsApp के ChatGPT में बड़ा अपडेट, अब ChatGPT से कॉल पर पूछें सवाल

ChatGPT Big Update
ChatGPT Big Update: यदि आप वॉट्सऐप पर ChatGPT का उपयोग करते हैं, तो एक नया अपडेट आपके अनुभव को पूरी तरह से बदल सकता है। OpenAI ने ChatGPT में नया अपडेट जारी किया है, जिसमें अब टेक्स्ट इनपुट के अलावा वॉयस मैसेज और फोटो इनपुट का भी सपोर्ट मिलने लगा है। इसका मतलब यह है कि आप न केवल टेक्स्ट के जरिए, बल्कि वॉयस मैसेज या फोटो भेजकर भी सवाल पूछ सकते हैं।
इस अपडेट के साथ चैटबॉट किसी भी फोटो को पहचान कर उससे जुड़े सवालों के उत्तर दे सकता है। उदाहरण के लिए, आप किसी फोटो के बारे में जानकारी मांग सकते हैं या किसी मीम को रेट करने के लिए कह सकते हैं। एआई तकनीक कंप्यूटर विजन का उपयोग करके तस्वीरों में मौजूद विजुअल जानकारी को प्रोसेस करेगा और आपके सवालों का जवाब देगा।
ChatGPT का इमेज प्रोसेसिंग फीचर
एक खास बात यह भी है कि आपके द्वारा भेजी गई तस्वीरें OpenAI के सर्वर पर प्रोसेस की जाएंगी। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि आप किसी भी संवेदनशील या निजी जानकारी वाली तस्वीरें न भेजें।
ChatGPT पर वॉइस मैसेज सपोर्ट
वॉयस इनपुट की सुविधा के साथ अब बड़े-बड़े टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे वॉयस मैसेज के जरिए सवाल पूछ सकते हैं। चैटजीपीटी आपके वॉयस मैसेज को सुनकर उसे टेक्स्ट में प्रोसेस करेगा और फिर सही उत्तर देगा।
यदि आप अब तक वॉट्सऐप पर ChatGPT का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो यह सही समय है इसे शुरू करने का। इससे न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि कई कार्य भी आसान हो जाएंगे।
वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी कॉल नंबर
अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए एक खास सुविधा उपलब्ध है। वे OpenAI द्वारा जारी फोन नंबर +1-800-242-8478 पर कॉल करके सीधे चैटजीपीटी से बात कर सकते हैं। कॉल के जरिए वे अपने सवाल पूछ सकते हैं और उसी समय उनका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
यह अपडेट ChatGPT को अधिक उपयोगी और प्रभावशाली बना रहा है। इसके जरिए आपके वॉट्सऐप अनुभव को पहले से कहीं अधिक सहज और स्मार्ट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : 32 से 55 इंच के एलईडी टीवी पर Amazon की बड़ी छूट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप