वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा शिरोमणि भगत रविदास जी के 648वें प्रकाश दिवस पर हुए नतमस्तक

Chandigarh : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा शिरोमणि भगत रविदास जी के 648वें प्रकाश दिवस पर हुए नतमस्तक
Chandigarh : पंजाब के वित्त मंत्री, एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज शिरोमणि भगत रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के विभिन्न गुरुद्वारा साहिबानों में नतमस्तक होकर संगतों को शुभकामनाएं दीं। इस पवित्र अवसर पर उन्होंने भगत रविदास जी की शिक्षाओं का महत्व बताया और कहा कि गुरु साहिबानों की पावन वाणी हमें हमेशा मानवता का सच्चा मार्गदर्शन प्रदान करती है।
मंत्री ने इस दौरान कहा कि गुरु साहिबानों ने जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर समावेशिता का संदेश दिया, जो आज भी हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज को गुरु साहिबानों द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलने की आवश्यकता जताई, ताकि हम एक समरस और न्यायपूर्ण समाज की ओर बढ़ सकें।

हरपाल सिंह चीमा ने इस धार्मिक अवसर पर दिड़बा, कौहरियां, छाजली, कणकवाल, गोबिंदगढ़ जेजिया, खोखर खुर्द जैसे कई गांवों में आयोजित धार्मिक समागमों में भाग लिया। इन समागमों में संगतों को बधाई देने के साथ ही उन्होंने इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिबों में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले और रागी जत्थों द्वारा इलाही वाणी के कीर्तन से संगतों को निहाल किया।
इस पावन अवसर पर, गुरुद्वारा साहिबों की प्रबंधकीय कमेटियों और क्लबों ने वित्त मंत्री स हरपाल सिंह चीमा को विशेष रूप से सिरोपा और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री ने इस सम्मान को गुरु साहिबों की आशीर्वाद का प्रतीक मानते हुए समाज में सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, इन खास फेहरिस्तों में नाम हुआ शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप