तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, इन खास फेहरिस्तों में नाम हुआ शामिल

Shubman Gill Century :

Shubman Gill Century : तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, इन खास फेहरिस्तों में नाम हुआ शामिल

Share

Shubman Gill Century : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार (12 फरवरी) को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच शुरू हो चुका है। शुभमन गिल आज भी अपने पूरे फॉर्म में हैं। गिल ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दोबारा शतक लगाया है। यह उनके कैरियर का 7वां शतक है। बता दें कि भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। साथ ही अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं।

गिल-विराट के बीच 166 रनों की पार्टनरशिप

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने मात्र 1 रन बनाए। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 116 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई। कोहली ने 55 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। लेकिन शुभमन गिल नहीं रुके। उन्होंने अपनी दमदार पारी जारी रखी।

शुभमन गिल का नाम खास फेहरिस्तों में शुमार

वहीं तीसरे वनडे में शुभमन गिल के द्वारा लगाए गए शतक के बाद उनका नाम खास फेहरिस्तों में शुमार हो गया है। दरअसल, शुभमन गिल उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने किसी मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने का कारनामा किया हो। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक बना चुके हैं। वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व अफ्रीकी दिग्गज फॉफ डु प्लेसिस का नाम शामिल है।

फॉफ डु प्लेसिस ने जोहांसबर्ग के मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है। जबकि डेविड वॉर्न ने एडिलेड ओवल के मैदान पर यह कारनाम किया है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में शतक बना चुके हैं। साथ ही क्विंटन डीकॉक ने यह कारनाम सेंचुरियन में किया है।

यह भी पढ़ें : जल्द होगा दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें