भारत ने इंग्लैंड का किया सूपड़ा साफ, शुबमन गिल ने बनाए शानदार 87 रन

IND vs ENG 1st ODI Match :

IND vs ENG 1st ODI Match : भारत ने इंग्लैंड का किया सूपड़ा साफ, शुबमन गिल ने बनाए शानदार 87 रन

Share

IND vs ENG 1st ODI Match : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को भारत ने जीत लिया है। भारत ने इस मैच को 38.4 ओवर में जीता। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाएं। बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 248 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज भारत और इंग्लैंड के बीचे पहले वनडे मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 47.4 ओवर में 248 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। वहीं 249 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच को 38.4 ओवर में जीत लिया।

शुबमन गिल ने खेली बेहतरीन पारी

भारत की तरफ से बैटिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और कम रनों पर ही आउट हो गए। रोहित शर्मा 2 रन और जायसवाल 15 रन ही बना पाए। इसके बाद बैटिंग करने आए शुबमन गिल ने 96 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गिल के इस शानदार पारी में 14 चौके शामिल हैं। वहीं शुबमन गिल का साथ श्रेयस अय्यर ने बखूबी दिया और उन्होंने 36 गेंद में 59 रन बनाएं। श्रेयस ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1887518958624121270

अक्षर पटेल ने बनाए 52 रन

बता दें कि अक्षर पटेल ने भी अच्छी पारी खेली और 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 52 रन बनाए। वहीं के.एल राहुल ने (2), हार्दिक पांड्या ने (9) और रविंद्र जडेजा ने (12) रनों की पारी खेली। हार्दिक और जडेजा दोनों लोग नाबाद रहे।

जोस बटलर और जेकब बेथेल ने खेली अच्छी पारी

वहीं इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और जेकब बेथेल ने अच्छी पारी खेली। जोस बटलर ने 52 और जेकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम भारतीय पेसरों के आगे टिक नहीं पाई और 248 रनों पर ऑल आउट हो गई।

भारती की तरफ से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। हर्षित कुछ शुरुआती ओवरों में भले ही महंगे साबित हुए हों लेकिन अगले ओवर में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 3 विकेट झटके। उनके साथ-साथ जडेजा ने भी 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक रहेंगे बंद, सामने आई ये वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *