वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक रहेंगे बंद, सामने आई ये वजह

Varanasi :

Varanasi : वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक रहेंगे बंद, सामने आई ये वजह

Share

Varanasi : वाराणसी में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 8 फरवरी तक बंद रहेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश दिया है। वहीं ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

बता दें कि महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद वाराणसी में तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब स्कूलों को बंद रखने का जिला प्रशासन के द्वारा फैसला लिया गया है। शहरी क्षेत्रों में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 8 फरवरी तक बंद रखने का आदेश प्रशासन ने दिया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने गुरुवार को जानकारी दी की जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वाराणसी के शहरी क्षेत्रों में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, शासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूल आठ फरवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित होंगी। 

ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे। इस दौरान सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में डीबीटी प्रोसेसिंग, आधार सीडिंग और स्कूल की मरम्मत, रंग-रोगन इत्यादि जैसे कार्य जारी रहेंगे। शिक्षकों और कर्मचारियों को इन गतिविधियों की निगरानी के लिए स्कूलों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

आपकों बता दें कि प्रयागराज में इस बार महाकुंभ लगा है, जिस वजह से तीर्थयात्रियों की भीड़ संगम में जमकर उमड़ी थी। अब वहीं तीर्थयात्री प्रयागराज के बाद वाराणसी में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। जिस वजह से वहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा मात्रा में देखने को मिल रही है। इसके साथ ही वाराणसी जिला प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर विपक्ष का हंगामा, विदेश मंत्री ने दिया जवाब

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें