CG Election Update: खैरागढ़ छुईखदान गंडई में पड़े सबसे अधिक वोट, बीजापुर में सबसे कम

CG Election Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। बता दें कि इस चरण में बस्तर की 12 सीटों के साथ दुर्ग-राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले का यह विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज हो चुकी है। आज मंगलवार को दो राज्यों में मिजोरम और छत्तीसगढ़ की जनता मतदान की। पहले चरण में कुल 60 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ जिसमें मिजोरम विधानसभा के लिए 40 सीटों के लिए जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा के 20 सीटों के लिए।
CG Election Update: 5 बजे तक कुल 70.87 प्रतिशत वोटिंग
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की चल रही मतदान 5 बजे खत्म हो गई। जहां 20 सीटों पर मतदान किया गया, शाम पांच बजे तक 70.87% वोटिंग हुई। जिसमें सबसे अधिक वोटिंग खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में हुआ, जहां 76.31 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि सबसे कम वोटिंग प्रतिशत बीजापुर जिले का रहा। यहां केवल 40.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
ये भी पढ़ें- मिजोरम चुनाव: जानें पिछले 5 विधानसभा चुनावों में कितना हुआ था मतदान ?