भारत की पहली मैग्नीशियम साइकिल स्ट्राइडर ने की लॉन्च, कीमत 28 हजार रुपए

Share

टाटा इंटरनेशनल की सहायक कंपनी, स्ट्राइडर साइकिल्स, ने भारत में एक नई साइकिल रेंज, कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T, का आगाज़ किया है। इस साइकिल की खास बात यह है कि इसमें मैग्नीशियम फ्रेम का उपयोग किया गया है, जो भारत में पहली बार हो रहा है।

बता दें यह साइकिल 27,896 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है और आप इसे स्ट्राइडर साइकिल रीटेल स्टोर्स और अमेजान के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद सकते हैं। इस साइकिल को मिलिट्री ग्रीन और ग्रे रंगों में उपलब्ध किया गया है। मैग्नीशियम फ्रेम, पारंपरिक एल्यूमिनियम फ्रेम के मुकाबले, हल्का और मजबूत होता है और ऑफ-रोड राइडिंग के लिए अधिक उपयुक्त होता है, क्योंकि यह ज्यादा वाइब्रेशन को अब्ज़ॉर्ब करता है।

बता दें इसके साथ ही, कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T कई फीचर्स के साथ आता है, जैसे कि डुअल डिस्क ब्रेक, स्मूथ गियर शिफ्टिंग, फ्रंट और रियर डिरेलियर, और फ्रंट सस्पेंशन फोर्क जिसमें लॉक-इन/लॉक-आउट टेक्नोलॉजी शामिल है। इस साइकिल की अधिकतम गति 21 किमी/घंटा है।

ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: भारी बारिश के बीच बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे दुनिया के दिग्गज नेता, गांधी को किया नमन

अन्य खबरें