63kmpl माइलेज का दावा, हीरो ग्लैमर ₹82 हजार की शुरुआती कीमत में लॉन्च

Share

हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को नई 125CC बाइक, हीरो ग्लैमर, को लॉन्च किया। कंपनी ने नई ग्लैमर को डिज़ाइन अपडेट, नए फीचर्स, और अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है। यह भारतीय बाजार में होंडा SP125, होंडा शाइन, TVS राइडर, और बजाज पल्सर 125 के साथ मुकाबला करेगी।

भारतीय टू-व्हीलर निर्माताओं का दावा है कि स्कूटर एक लीटर E-20 पेट्रोल में 63 किलोमीटर तक चल सकती है। नई ग्लैमर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – ड्रम और डिस्क। ड्रम वेरिएंट की कीमत 82,348 रुपये है और डिस्क वेरिएंट की कीमत 86,348 रुपये है। नई हीरो ग्लैमर में परफ़ॉर्मेंस के लिए 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 RPM पर 10.6 hp की पावर और 6000 RPM पर 10.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

बता दें यह इंजन OBD2 नॉर्म्स के अनुसार E20 पेट्रोल को सहयोगी बनाता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 63Kmpl का माइलेज प्रदान करती है और इसमें i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) भी होता है।

मौजुदा वैरिएंट में टेक फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसमें रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर दिया गया है और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इडीकेटर जिससे यह शानदार जानकारी देता है। बाइक में मोबाइल की सुविधा के लिए चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 पर नेताओं का आधा अधूरा ज्ञान, लोग बोले ‘पढ़ाई-लिखाई पर लगाओ ध्यान