ब्रिटिश PM ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतन्याहू से जंग पर करेंगे बात

Share

आज इजराइल और हमास की लड़ाई का तेरहवां दिन है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल से एकजुटता व्यक्त करने के लिए तेल अवीव पहुंचे हैं। यहां वह इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। रक्षा बलों ने बताया कि गाजा पर हुए हमले में हमास की एकमात्र महिला नेता जमिला अल शांति मारा गया है।

वह हमास के को-फाउंडर अब्देल अजीज अल रंतिसी की पत्नी थी। 2004 में, रंतिसी अपनी दूसरी इंतिफादा के दौरान इजराइल के हमले में मारा गया था। 2021 में जमिला हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो में शामिल हुई।

वहीं, देर रात इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के स्थानों पर हमला किया है। Исरीयल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि इन हमलों में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी के स्मारक पर हमला किया गया था।

दरअसल, कासिम सुलेमानी ईरान के मशहूर कमांडरों में से एक था। 2020 में एक अमेरिकी अटैक में उसकी जान चली गई थी।

ईरान पर नए प्रतिबंध

अमेरिका ने भी बाइडेन के इजराइल दौरे के बाद ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम पर ये प्रतिबंध लगाए जाएंगे। यह जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी है।

दूसरी ओर, इजराइल से लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की। Al-CCE ने गाजा भेजने के लिए मानवीय सहायता ले जाने वाले लगभग 20 ट्रकों को राफा बॉर्डर खोलने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें: रामलीला मेले टला बड़ा हादसा, चलते हुए झूले का एक हिस्सा रुका, दहशत का माहौल