Madhya Pradesh

Breaking: इंदौर में बड़ा हादसा, पिकनिक पर जा रहे बच्चों की बस पलटी, 15 से ज्यादा घायल

Breaking: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादस होने की ख़बर आ रही है। महू-मंडलेश्वर मार्ग पर एक स्कूल की बस पलट जाने से 15 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है। जिसमें दो-तीन बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। जानकारी के मुताबिक इस बस में करीब 50 से ज्याया बच्चे बैठे थे। घायल बच्चों को महू के अस्पताल में रेफर किया है, वहीं गंभीर घायल को इंदौर रेफर कर दिया है।

ये पूरा हादसा मंडलेश्वर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां इंदौर के नव आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे बसों में भरकर पिकनिक मनाने महेश्वर जा रहे थे। तभी बस का संतुलित बिगड़ गया और बस पलट गई। बस में 50 बच्चे सवार बताए जा रहें हैं। लोगों ने बताया है जिस जगह हादसा हुआ वहां एक खाई भी है। गनीमत रही  बस खाई में नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button