चाकूलिया मे ट्रक की चपेट में आकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत, पसरा मातम

झारखंड के चाकुलिया के लोधाशोली निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोप मंगलवार सुबह क सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल प्रमोद गोप को इलाज के लिए झाड़ग्राम भेजा गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शाम को पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया। इसकी सूचना मिलत ही पुरे गांव में मातम पसर गया और उनके आवास पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
बता दें कि प्रमोद गोप काफी मिलनसार और समाज के हित में काम करने वाले व्यक्ति थे। उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी उनके आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर दिनेश सिंह मिनहाज अख्तर, लखींद्र कपाट, अमल महाली, कुलू महतो समेत अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार गिरी भी पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया।
ये भी पढ़ें: ज्योतिर्लिंग बाबा मंदिर के पंडित ने की अरघा, मोबाइल बैन और सीसीटीवी कैमरे को हटाने की मांग