Videoवायरल

BJP विधायक बंशीधर भगत ने स्टूडेंट्स को दी अजीबोगरीब सलाह, कहा-“अच्छे से पढ़ाई करनी है तो सरस्वती को पटाओ”

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक बंशीधर भगत का मंगलवार को  एक विवादास्पद बयान वाला वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें इस वायरल वीडियो में वह देवी-देवताओं को लेकर अजीब टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए हैं। वीडियो में भगत हल्द्वानी में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देवी-देवताओं पर अटपटे बोल बोलों से खुद भाजपाई असहज हो गए। भगत ने स्टूडेंट्स को सफलता के मंत्र के रूप में अजीब सलाह दे डाली। उनका ये वायरल वीडियो अब तेजी से सियासी रूख पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो

भगत वीडियो में कह रहे हैं बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। महिलाओं को संबोधित करते हुए भगत कहते हैं कि भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल मांगो, शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ। आदमी के पास है क्या, एक शिवजी हैं वो पहाड़ में पड़े हुए हैं और एक विष्णु भगवान हैं, जो समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं। ऐसे में दोनों की आपस में बेचारों की बात भी नहीं हो सकती। वहीं महिला सशक्तिकरण तो पूर्व से ही भगवान ने कर रखा है’। हालांकि, ‘हिन्दी ख़बर’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Related Articles

Back to top button