Bilaspur News : बारदाना फैक्टरी में उठते धुंए ने लिया भीषण आग का रूप… लाखों का माल हुआ खाक

Bilaspur News

Bilaspur News

Share

Bilaspur News : बारदाना फैक्टरी में भीषण आग लगने के कारण लाखों का माल जलने का मामला सामने आया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फैक्टरी में लगी आग को भुजाने में लगी हुई है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी को भी जान की हानी न हो। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित बारदाना फैक्टरी में रविवार की रात तकरीबन 8:30 बजे आग लग गई। फैक्टरी में लगी आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग में जान हानी

मजदूरों ने पहले फैक्टरी में से धुंआ उठते हुए देखा, जब तक वह सब कुछ समझ पाते प्लास्टिक बारदाने के गोदाम में आग भीषण रूप लेती हुई दिखाई देने लगी। पुलिस को इस घटना की तुरंत सूचना दी गई। फैक्टरी में लगी आग को बुझाने की मशक्कत की जा रही है। फैक्टरी में लगी भीषण आग में अभी तक किसी के भी जान हानी की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी बढ़ गई थी कि फायर बिग्रेड की 9 गाड़ियां आग को भुजाने में लगी थी।

शार्ट सर्किट

गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी भी गोदाम में ही रहते थे। बढ़ती आग को देख कर लोगों में अफरातफरी मच गई, सभी अपनी जान बचा कर भागने लगे। बहुत मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने में लगभग 5 घंटे लग गए थे। जिस तरह से आग लगी थी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका कारण शार्ट सर्किट है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना में समान के जलने से लाखों का नुकसान हो गया है।

यह भी पढ़ें : UP News : सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप