CM नीतीश के महिला वाले बयान की आलोचना करते हुए आरजेडी विधायक का विवादित बयान, बोले यह…

Bihar Vidhan Sabha

CM Nitish

Share

Bihar Vidhan Sabha :  बिहार विधानसभा में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब सीएम नीतीश कुमार ने भाषण के दौरान बीच में बार-बार टोके जाने पर अपना आपा खो दिया. उन्होंने गुस्से में आरजेडी की महिला विधायक से कहा ‘महिला हो, कुछ जानती नहीं हो’. बस इसके बाद विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा मचाना शुरू कर दिया. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ‘अरे बोल रही हैं, कहां से आते, ये लोग(RJD) कोई महिला को आगे बढ़ाया था, 2005 के बाद हम महिलाओं को बढ़ाए हैं’. इस मुद्दे पर सीएम की आलोचना करते हुए आरजेडी विधायक ने भी विवादित टिप्पणी कर डाली.

दरअसल बिहार विधानसभा में जातीय जनगणना पर चर्चा चल रही थी. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार अपना भाषण दे रहे थे. वह कह रहे थे कि महिलाओं को सबसे ज्यादा हमारी सरकार में आगे बढ़ाया गया. हमारी सरकार में महिलाओं को सबसे अधिक आरक्षण मिला है. इस बीच आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी ने बीच में टोका. इस पर सीएम नीतीश कुमार गुस्सा हो गए. इस पर सदन में खूब हंगामा हुआ. गुस्से में सीएम नीतीश बोले… ‘बोल रही हो… चुपचाप सुनो’. इसके बाद भी हंगामे की बीच सीएम नीतीश बोलते रहे. उन्होंने कहा ‘क्या हुआ सुनोगे नहीं…हम तो सुनाएंगे और अगर नहीं सुनिएगा तो आपकी गलती है’.

सीएम के इस बयान के बाद आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को महिला विरोधी करार दे दिया. वहीं मामला यहीं शांत नहीं हुआ. आरजेडी विधायक वीरेंद्र भाई ने भी CM नीतीश कुमार से बयान पर उनकी आलोचना की. वहीं सीएम के महिलाओं को आगे बढ़ाने और सबसे ज्यादा आरक्षण देने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए वीरेंद्र भाई ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला प्रेमी हैं, इसलिए महिलाओं की बात करते हैं’.

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया : संदीप पाठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *