राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद का तंज, कहा-‘नाटक करने में काफी तेज हैं’

Bihar News :

राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद का तंज, कहा-'नाटक करने में काफी तेज हैं'

Share

Bihar News : बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जब आप लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, तो आपका दर्जा कैबिनेट रैंक के बराबर होता है. ऐसे पद पर रहते हुए थोड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दरभंगा के एक छात्रावास में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के दौरान छात्रों को संबोधित किया. छात्रावास में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली थी. फिर भी उन्होंने वहा पहुंचकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. इस बीच बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि नाटक करने में वह काफी तेज हैं.

मैं उनसे एक ही बात कहूंगा कि अब आप विपक्ष के नेता हैं

पटना में मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा- मैं उनसे एक ही बात कहूंगा कि अब आप विपक्ष के नेता हैं. जब लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, तो आपका दर्जा कैबिनेट रैंक का है. इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए.

अस्पताल में जाकर घायलों से मिलते

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा अच्छा होता जहां पाकिस्तान के लोगों ने निर्दोष नागरिकों को चोट पहुंचाई है, वहां जाकर उनके आंसू पोछते, उनके साथ खड़े होते. अस्पताल में जाकर घायलों से मिलते, जो माओवादियों या नक्सलियों ने पुलिस वालों को छत्तीसगढ़ में परेशान किया है. जहां सेना की विजय हुई है, वहां चले जाते.

कांग्रेस भी पूरी सक्रियता से मैदान में उतर चुकी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, और कांग्रेस भी पूरी सक्रियता से मैदान में उतर चुकी है.

कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनवरी, फरवरी और अप्रैल में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. कांग्रेस को इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस कारण कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप