बिहारः बीएड डिग्रीधारक नहीं बन पाएंगे प्राइमरी शिक्षक

बिहार में मंगलवार को BPSC(बीपीएससी) और शिक्षा विभाग की बैठक में एक निर्णय लिया गया। इसके अनुसार बीएड डिग्री धारकों को प्राइमरी शिक्षक नहीं बनने दिया जाएगा। अब केवल बीटीसी(BTC) या डीएलएड(D.EL.ED) डिग्री धारक ही प्राइमरी टीजर बन पाएंगे। इस निर्णय के बाद शिक्षक भर्ती में शामिल 3 लाख 90 हजार बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट 14 सितंबर को जारी होगा।
सुप्रीमकोर्ट ने समाप्त कर दी थी योग्यता
बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसमें पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 3 लाख 90 हजार बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए बीएड (B.Ed) की योग्यता को समाप्त कर दिया था। इस फैसले के बाद बीएड डिग्री धारी छात्र प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्य नहीं होंगे। केवल बीटीसी या डीएलएड डिग्री वाले छात्र ही कक्षा पांचवीं तक पढ़ाने के लिए पात्र माने जाएंगे।
ये भी पढ़ेःलैंड फॉर जॉब मामलाः बोले तेजस्वी, पहले भी हो चुका है